धारूहेडा: राजस्थान से हरियाणा की सीमा में छोडा जाने वाला पानी अब चुनावी मुददा बना गया है। भिवाडी के लोगो की वोट बैंक पकाने के लिए बाबा बालकनाथ ने हरियाणा के लोगो के साथ बडा खेल खेला है। चार महीने से बंद पडे नाले को रात को खुलवाया दिया गया है, जिससे भिवाउी का पानी एक बार फिर से धारूहेडा मे आना शुरू हो गया है।
वीडियो वायरल: पानी को लेकर अलवर के सांसद व तिजारा से भाजपा की सीट पर चुनाव लड रहे बाबा बालकनाथ की एक वीडियो वायरल हो रहा है। बाबा ने ही झटके नाले को खुलवा दिया गया हैा जिसके चलते अलवर बाइपास का पानी अब धारूहेडा पहुंच रहा है।खाटू के लिए चलाई 2 स्पेशल ट्रेनें, यहां जनिए रूट व समय सारणी
करीब पांच साल से धारूहेड़ा के लोग राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे से छोडे जा रहे दूषित एवं रसायन युक्त पानी की दंश झेल झेल रहे थे। दो राज्यो की सीमा, अलवर बाइपास पर बनाए गए अवरोधक से करीब चार माह से लोगो को गंदे पानी से राहत मिली थी। लेकिन गुरूवार रात को फिर से दूषित एवं रसायन युक्त पानी आना शुरू हो गया है।Dharuhera: मकान में लगी आग, सामान जलकर राख
सो रही हरियाणा सरकार* सेक्टर छह जेन मंदिर के संचालक प्रदुमैन जेन ने बताया कि हरियाणा प्रशासन कहा सोया हुआ है। रात को नाला खोल दिया गया है। अलवर बाइपास पर जमा पानी धारूहेडा मे आ रहा है। एक बार फिर सेक्टर चार, छह व औधोगिक कस्बे के जमीन दूषित पानी से लंबालब भर जाएगी।