Fire at Train : दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग, तीन बोगिया धू धू कर जली

fire train

New Delhi Darbhanga Express: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी तीन बोगियों में आग लग गई। यह हादसा इटावा के सराय गुप्त रेलवे स्टेशन के हुआ। तीन बोगियां धू धू कर जल गई। करीब 300 से अधिक यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।Bihar Politics: नित्यानंद राय पर भड़के RJD सुप्रीमो Lalu Yadav ‘राबड़ी नहीं तो क्या तुमरी बीवी को सीएम बना देते?’

सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है.

 Big Accident: जम्मू के डोडा में ओवरटेक करते समय बस खाई में गिरी, 38 लोगों की मौत, 18 घायल

छठ पूजा के त्योहार के चलते तीनों बोगियों में यात्री खचाखच भरे हुए थे। आग लगने की वजह से करीब 300 यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। समय रहते इस आग को फैलने से रोक लिया गया। आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है।