मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: जिला स्तरीय युवा महोत्सव 20 को, जानिए क्या क्या होगी प्रतियोगिताएं?

On: November 8, 2023 9:22 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: हरियाणा सरकार की ओर से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मीरपुर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 30वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इसके लिए युवा 7 नवंबर तक पंजीकरण कराकर जिला युवा महोत्सव में भागीदारी कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी राहुल हुड्‌डा ने प्रदान की। यह आयोजन 20 व 21 नवंबर को किया जाएगा।REWARI: वर्कशॉप संचालक से पिस्टल प्वाईट पर गुरूग्राम में लूटी कार

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में बिजली व्यवस्था को लेकर वायरल हुई ये खबर, विभाग ने आकर बताई सच्चाई

जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के बाद 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर अगले वर्ष 12 से 16 जनवरी तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

जिला युवा महोत्सव में भागीदारी के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु जरूरी डीसी ने कहा कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। 20 व 21 नवंबर को रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।ड्रेस किताबे, लेपटॉप के बाद अब फ्री में मिलेगी बस सेवा, हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियो को दीपाली पर दिया तोहफा

यह भी पढ़ें  Haryana CET-2025 करेक्शन पोर्टल को लेकर HSSC को बडा झटका, हाईकोर्ट ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव के दौरान 750 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क किया जा सकता है।

ई-मेल आईडी itirewaritcpc@gmail. com पर आवेदन पत्र भेजकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाडी में सीएम नायब सैनी 25 को, हो सकता है कोई बडा ऐलान

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now