Haryana: गुरुग्राम में टूटी नहर, 60 एकड फसल हुई बरबाद

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के बुढ़ेड़ा गांव में मंगलवार सुबह नहर टूट गई। जिसके चलते आस पास करीब 60 एकड फसल पानी-पानी हो गई। अचालक नहर टूटने व फसलों में जलभराव से किसानो की नींद उड गई है।

NAHAR TUTI

Haryana: गन्ना किसानो को मनोहर तोहफा? पंजाब को पछाड अब इतना हुआ गन्ने का रेट

खेतों में पानी भर जाने की वजह से फसलें पानी-पानी हो गई। नहर टूट जाने के कारण गांव के पास करीब 60 एकड़ गेहूं और सरसों की फसल पानी में डूब गई। नहर टूटने की सूचना पाकर नहर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टूटी नहर को दुरुस्त करने में लगी हुई है।

कंडम हो चंकी है नहर: जब नहर कर्मियो ने मौके पर आकर देखा तो करीब 100 फिट में नहर टूटी हुई थी। पानी की बहा तेज होने के चलते नहर के साथ गेहूं और सरसों की फसल पानी से लबालब हो गई। खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा था।

Dharuhera: नपा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप

कई घंटो में पाया काबू: पानी के तेज बहाव के कारण टूटी नहर पर बांध बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर तक कर्मचारी नहर को सही करने में जुटे रहे।