REWARI: मेलों के आयोजन से बढता है भाईचारा: बाबा बालकदास

BABA BLAK DAS

बाबा बिशनदास मेले में 31 हजार कामडा बराबरी पर छूटा
धारूहेड़ा: कसबे के गांव भटसाणा में बाबा बिशनदास मंदिर मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि अलवर के सांसद बाबा बालक दास मौजूद रहे। मेले के अंमित कामडा 31 हजार का था। जो की मुकाबला बराबरी पर छूटा।Rewari: गोदाम का चोकीदार ही निकला चोर, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा ?

मेला कमेटी के प्रधान कृष्ण नंबदरदार ने बताया कि ने बताया कि सुबह हवन तथा दोपहर भंडारा आयोजित किया गया। दोपहर  ईनामी कुशती दंगल किया गया।  मेंले में अंतिम कामडा 31 हजार का हुआ जिससे  पहलवान विक्रम व सचीन बराबरी पर रहे।
BHATSANA MELA
भंडारे में  श्रऋालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया
मंदिर गेट का किया उदधाटन: महंत खजान सिहं शास्त्री ने बताया स्व श्री चंद्र सिंह व इनके पुत्र स्व श्री राजाराम की स्मृति में इसके पुत्र नवल की ओर से श्री श्री 1008 श्री  बाबा बिशनदास महाराज के भटसाणा मंदिर में मेन द्वार बनवाया गया है।

अलवर के सांसद बालक दास मैन द्वार का उद्धाटन  किया। इस मौके पर सरपंच भूप सिंह, जिला पार्षद निंरजनलाल, पूर्व सरंपच भटसाण युघिष्ष्टिर  ,  महेंद्र सिंह,  प्रेम सिंह, अशोक कुमार, फतेह, मनीष कुमार, ज्ञान चंद, श्याम सिंह, गजराज आदि मौजूद रहे।