हरियाणा: संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) 21 और 22 अक्तूबर को हरियाणा में 17 जिलों में आयोहिजत की गई। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मुफ्त सफर की सुविधा दी गई थी। इसकी वजह से दो दिन में हरियाणा रोडवेज को रेवाडी में करीब 25 लाख जबकि पूरे हरियाणा में करीब 5 करोड नुकसान उठाना पड़ा।Rewari: रालियावास में माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित
होम टाउन परीक्षा होती तो नहीं होता नुकसान
परीक्षार्थियो का कहना है अगर परीक्षा होम टाउन में होतो तो हरियाणा सरकार को करोडो के नुकसान नही झेलना पडता। दो दिन सीईटी के चलते आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। परीक्षा खत्म होने के बाद सोमवार को बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही।
दो दिन तक चली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) में अभ्यर्थियों को मुफ्त में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और ले आने के लिए रोडवेज की बसें लगाई गईं थी। रेवाड़ी से प्रतिदिन करीब 40 हजार यात्री रोडवेज और सोसायटी की बसों में सफर करते हैं। वर्तमान में रोडवेज डिपो में 138 बसें हैं और सोसाइटी की करीब 50 बसें चलती हैं। पूरे हरियाणा में 17 जिलों में ऐसी ही सुविधांए दी गई थी।रेवाड़ी में हुई नोटों की बरसात, उड गए होश !
करीब 5 करोड का नुकसान: इन दो दिनों में रोडवेज को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। क्योंकि इस दौरान रोडवेज अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ था। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को पहले ही प्रशासन की तरफ से दो दिन होने वाली परेशानियों को लेकर जानकारी दे दी गई थी।