AUTOMOBILE: पैट्रोल व इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन की छुट्टी, अब सीएनजी की बाइक मचाएगी धूम

CNG BIKE

दिल्ली: बाइक खरीदने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। जल्द ही पैट्रोल व इलेक्ट्रिक बाइक की छुटृी होने वाली है। बजाज सीएनजी बाइक मार्कट पेश करने वाली है। उसकी तेयारियो की जा रही है। कंपनी का दावा है अगले छह में मार्केट में सीएनजी का मॉडल लॉच कर दिया जाएगा।मारुति जिम्नी पर 1 लाख आफर, महज 8 दिन बचे है शेष, फटाकट करे दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा आफर

कारों की बात की जाए तो माइलेज चाहने वाले लोग सीएनजी कारों को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इनका माइलेज शानदार होता है। इसी के चलते बाजार में सीएजी बाइक की मांग काफी होने जा रही है।

बाइक कर रही ट्रायल: शुरुआत में इसका प्रोडक्शन कंपनी की औरंगाबाद फैसिलिटी में करने की योजना है और फिर इसे पंत नगर फैसिलिटी में प्रोड्यूस करने की योजना है।बैंकॉक से पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह के पौत्र राव अुर्जन की नहीं मिली डेड बोडी, जानिए क्या है वजह

क्या होगा सीएनजी बाइक का नाम?

इसके लिए प्लैटिना ब्रांड नेम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, बजाज ऑटो के ईडी राकेश शर्मा ने इसके बारे में स्पेसिफिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। लेकिन, उन्होंने कहा कि “हम निश्चित रूप से अपने पोर्टफोलियो में ‘क्लीन फ्यूल’ की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहते हैं, जिसमें ईवी, इथेनॉल, एलपीजी और सीएनजी का पूरा स्पेक्ट्रम