CET परीक्षा के लिए नारनोल से 300 बसें एक साथ होगी रवाना, जानिए रूट मेप व समय सारणी
हरियाणा: हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की ओर से सीईटी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। नारनोल से सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद रेवाड़ी व हिसार के लिए करीब 300 बस एक साथ रवाना होगी। 21 व 22 अक्तूबर को समय पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज व प्राइवेट बस सुबह अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।इस तरह 20 से 23 अक्तूबर तक चार दिन अभ्यर्थियों को पेपर शिफ्ट के अनुसार फ्री सफर की सुविधा मिलेगी।Haryana: नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस विधायक मामन बरी, SIT की हुई किरकरी
200 प्राईवेट बसो को किया हायरल
नारनौल डिपो से करीब 200 प्राइवेट बसों की मांग की गई है ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।21 व 22 अक्तूबर को छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए प्राइवेट बसों को भी हायर किया गया है। रोडवेज डिपो की तरफ से इन प्राइवेट बसों को टोल टैक्स व तेल मुहैया करवाया जाएगा।हरियाणा के रेवाड़ी सहित तीन जिलों मे ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक, जानिए क्यों
इस बार परीक्षा केंद्र तक छात्रों को पहुंचाने के लिए प्राइवेट स्कूलों की बस भी शामिल की गई है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। रोडवेज महाप्रबंधक ने सभी परिचालकों को आदेश दिए हैं कि 21 अक्तूबर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से 20 को व 22 अक्तूबर को परीक्षा देकर 23 को आने वाले अभ्यर्थी से किराया नहीं लिया जाएगा।
नहीं होगी बुकिंग एडवासं बुकिंग
नारनौल डिपो से चलने वाली विभिन्न रूटों पर बसों की संख्या अधिक रहने की वजह से ज्यादा परेशानी का छात्रों को सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी वजह से अभ्यर्थी बसों की अग्रिम बुकिंग नहीं कर सकेंगे।21 व 22 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा के लिए इस बार अग्रिम बुकिंग अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे।मोनू मानेसर हिंसा का दोषी नहीं, समर्थक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट.. जानिए फिर क्या हुआ?
यह रहेगा नारनौल से 21 व 22 अक्तूबर को बसों का समय
कहां जाएगी सुबह के लिए सायं के लिए
सोनीपत 02:30 07:00
गुरुग्राम 04:30 09:00
फरीदाबाद 03:00 07:00
रेवाड़ी 05:30 10:00
हिसार 03:00 07:00
तैयारी पूरी, प्राइवेट बसे की हायर
रोडवेज डिपो की 126 व प्राइवेट बस विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को पहुंचाने का कार्य करेगी।रोडवेज विभाग की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
.ब्रह्म प्रकाश, सीआई, रोडवेज डिपोए नारनौल।