Haryana: सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 1 नवंबर को मिलेगा मनोहर तोहफा

CASH LESS

हरियाणा: एक नंवबर को हरियाणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। मनोहर लाल हरियाणा के सरकारी कर्मचारियो को हरियाणा दिवस पर बडा तोहफा देने जा रही है। कहने का अर्थ यह है वर्षो पुरानी मांग कर्मचारियो की पूरी होने वाली है।LML Star EV: इस Electric Scooter में मिलेगी 300Km की धाकड़ रेंज, भूल जाएंगें Hero-Honda की बाइक

 

सरकार देगी केश लेस मेडिकल सुविधा: प्रदेश सरकार द्वारा 1 नवंबर यानि हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। मीटिंग में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए हैं। लगभग इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है।

CM HARYANA MANOHAR LAL

जानिए कैसे होगी शुरूआत
योजना को शुरुआत में 2 छोटे विभागों बागवानी और मतस्य विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा। इसके बाद, अन्य विभागों में इसका विस्तार किया जाएगा।

पहले चरण में हरियाणा सरकार के कर्मियों को कैशलैस सुविधा में कवर किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में उनके आश्रितों और पेंशन भोगियों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।