Dharuhera: पेमेंट कमेटी की बैठक आज, जानिए किस के सिर पर बंधेगा सेहरा

NPA DHR 1

गुस्साए पार्षदों ने डीएमसी को भेजी थी शिकायत, मेंबर के अभाव में अटके बिल
धारूहेडा: नगरपालिका के लिए पेयमेंट कमेटी के एक सदस्य के चयन के लिए पार्षदों की बैठक आज, 13 अक्टूबर होगी। 9 सिंतबर को प्रशासनिक कारणो के चलते बैठक स्थगित कर दी गइ थी। आइए इस बैठक में हम बताने जा रहे है किस पार्षद सिर पर कमेटी मेंबर का सेहरा बंध सकता है।धारूहेडा में 12 घंटे बिजली कट रहेगा आज, जानिए गांवो के नाम

बता दे कि पिछले माह सितंबर माह में पेयमेंट कमेटी के लिए राहुल जोशी व राजकुमार पार्षद को चुना गया था। लेकिन अभी हाल में यह नगर न्यास की ओर से यह आदेश आया कि पेयमेंट कमेटी के लिए एक मेंबर चुना जाए तथा दूसरा मैंबर जिस वार्ड का बिल होगा वही मैंबर होगा।

npa

इसी के चलते पहले बनाई गई कमेटी को रद्द करते हुए दोबारा से पेयमेंट कमेटी के चलते एक मेंंबर चुना जाएगा। जबकि राहुल जोशा ने भी यह लिखकर दे दिया था कि राजकुमार को मैंबर रखा जाएा इसके बाजवूद पहले चयनित मेंबर को केसिल करते हुए 09 अक्टूबर को सभापति कंवर सिंह यादव ने नपा कार्यालय में बैठक बुलाई थी।दीवाली से पहले ही सोने चांदी के रेट फिर बढे, जानिए क्या है वजह

बैठक में उपचेयरमैन सत्यनारायण, राहुल जोशी, राजबीर यादव, राजकुमार, सरोजबाला, कमलेश देवी, मनीषा सैनी, पुष्पा सेनी सिहत दस पार्षद मौजूद रहे। जब बैठक मे चेयरमैन नहीं पहुंचे तो उससे बात करनी चाही इसी बीच 11 बजे बाद मिटिंग स्थगित का वाटसएप पर मैेसेज भेजा हैं। अगर बैठक स्थगित करती थी तो पहले भी सूचना दी जा सकती थी। चेयरमैन की ओर से एन मौके पर 9 अक्टूबर को बैठक स्थगित कर दी गई थीद्य

राजकुमार बन सकता मेंबर– वैेसे तो बैठक के बाद ही पता चलेगा कि किसके सिर पर सेहरा बंधेगा, लेकिन पार्षदो की राय के चलते उपचेयरमैन अजय जांगडा के समर्थक राजकुमार बन सकते है1

 

आज होगी बैठक

kanwar singh 2
किसी प्रशासनिक कार्येा के चलते बैठक स्थगित की गई है। सुबह कार्यालय पहुंचते ही मैसेज भेज दिया था। 13 अक्टूबर को दोपहर बैठक आयोजित की जाएगी। मुझे हार जीत से कोई मतलब नहीं है, मैबर कोई बने विकास कार्य होने चाहिए।
कंवर सिंह, चेयरमेन नपा धारूहेडा