Gold Silver Price : त्योहारों के सीजन में सोने के दाम अक्सर बढ़ जाते हैं। खासकर सोने के दाम दिवाली और धनतेरस में अक्सर बढ़ जाते हैं। क्योंकि भारत के लोग अक्सर दिवाली या धनतेरस पर ही ज्यादातर सोना खरीदते हैं।भारतीय नौसेना ने निकाली 224 वैकेंसी, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
सोने व चांदी के दामों मे हर दिन बदलाव होता रहा है। कई दिनों से काफी रेट मे गिरवट आई थी। लेकिन सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है।
सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 12 October 2023) जारी की गईं। आज सोना 380/- रुपये प्रति 10 ग्राम की महंगी कीमत पर और चांदी 500/- रुपये प्रति किलोग्राम महंगी कीमत दिखाई दी। यानि दोनो की कीमतों कुछ उछाल आया है।
क्येा बढे रेट, जानिए क्या है वजय
दिवाली और धनतेरस बेहद पास ही है। हालांकि इस बार सोने के दाम में बहुत ही ज्यादा उलट-पुलट देखी जा रही है। पहले कुछ महीनों से लगातार सोने के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही थी। फिर पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में तेजी देखी गई। वहीं अब सोने के भाव में स्थिरता बनी हुई है।बडी कार्रवाई: रेवाड़ी दुकान से पटाखों का जखीरा बरामद, दुकानदार काबू
चार महानगरों में चांदी का भाव
चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 72,600/- रुपये है, कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 72,600/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 75,500/- रुपये है।
सोने की शुद्धता ?
24 कैरेट = 100 प्रतिशत शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 83.3 प्रतिशत शुद्ध सोना
20 कैरेट = 91.7 प्रतिशत शुद्द सोना
18 कैरेट = 75.0 प्रतिशत शुद्ध सोना
चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव
24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,060/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 58,910/- रुपये मुंबई सराफा बाजार में 58,910/- रुपये, और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59,070/- रुपये ट्रेड कर रही है।