CET Exam: सावधान! इसके मिलान के बाद ही एक्जाम सेंटर में होगा प्रवेश

SSC

हरियाणा: परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग ने कमर कस सी है ताकि नकल रहित परीक्षा हो सके। हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को CET परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा की तिथि घोषित होने पर ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा देने वाले को राहत की सांस ली है।

जानिए कितने बनाए है परीक्षा केंंद्र
परीक्षा होने के 1 महीने बाद इस परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा ताकि आगे ज्वाईनिंग में देरी नहीं हो। पूरे हरियाणा के 18 जिलों के 1,072 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप डी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।Haryana: तेल पाईप लाईन में सेंघ लगाने वाला इनामी बदमाश दो साल बाद काबू

दोनों दिन दो- दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग इस परीक्षा में बिल्कुल भी देरी नहीं करेग। आयोग की ओर से कहा गया कि महिलाओं और दिव्यांगों को नज़दीक के सेंटर में बिठाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

बस पास को लेकर आदेश का इंतजार
आयोग ने सरकार से ग्रुप डी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए नि:शुल्क यात्रा करवाने की अपील की है। आयोग ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 12 लाख उम्मीदवार शामिल होगें। ऐसे में सभी उम्मीदवारों का बस किराया माफ किया जाए या फिर बस पास उपलब्ध करवाए जाए। ग्रुप सी सीईटी के लिए भी उम्मीदवारों को फ्री बस सेवा का लाभ दिया गया था। अभी मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला आना बाकि है। उसके बाद ही पता चलेगा कि पास मिलेअग्रवाल समाज की बडी पहल: हर कस्बे में लगेगा रक्तदान शिविर , जानिए क्या है लक्ष्य

 

आइसिस के जरीए होगा प्रवेश
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी परीक्षा के लिए आइसिस (आंख की पुतली के साथ मिलान) के माध्यम से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी और सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो सीधे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बनने वाले कंट्रोल रूम से जुड़ें होंगे। इसमें गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी।