Rewari: महेश्वरी के पूर्व सरपंच व बेस्टेक प्रधान ने थाने में कहे जाति सूचक शब्द, जानिए क्या है मामला

THANA DHR

धारूहेड़ा: सेक्टर छह पुलिस ने महेश्वरी के रहने वाले व शनि मंदिर कमेटी के सदस्य की शिकायत पर महेश्वरी के पूर्व सरपंच जोगेंंद्र सिंह व बेस्टेक सोसायटी के प्रधान मनोज कुमार पर थाने जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धारूहेड़ा में चलाया सफाई अभियान

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी​ महेश्वरी के रहने वाले राजेश ने बताया कि वह थाना सेक्टर छह में आया था। वही गेट के पास महेश्वरी के पूर्व सरपंच जोगेंंद्र सिंह व बेस्टेक सोसायटी के प्रधान मनोज कुमार खडे हुए थे। दोनो ने उसको जाति सूचक शब्द कहे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Rewari: भिवाडी के डॉ ने धारूहेड़ा में लगाया कैंप, कुत्तों को लगाए एंटी रेबिज टीके

जांच अधिकारी पर उठा सवाल: पूर्व सरपंच ने बताया कि जांच अधिकारी स्वयं अनूसचित जाति का होने के चलते पक्षपात कर रहा है। वह तथा मनोज चोरी की शिकायत को लेकर थाने में आए थे। उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही। सोमवार को एसपी से मिला जाएगा ताकि सही जांच हो सके।
जोगेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच महेश्वरी