NATIONAL GAMES: अक्टूबर 2023 में गोवा में होंगे 37वें राष्ट्रीय खेल

GOWA 2
हरियाणा के सोनीपत में होगा ट्रायल, चयनित खिलाड़ियों का होगा प्रशिक्षण हरियाणा:  भारतीय ओलंपिक संघ ने शनिवार को बताया कि गोवा अगले साल अक्तूबर में राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण की मेजबानी करेगा। गोवा राज्य सरकार ने आईओए को राष्ट्रीय खेलों के  मेजबानी के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी के बारे में बता दिया है। । Rewari: चचेरे भाई ने ही करवाई थी चाबी मिस्त्री की हत्या, 20 सितंबर को धारूहेड़ा से हुआ था लापता   मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद)ने बताया कि हरियाणा रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव नरेंद्र मोर (पानीपत) ने बताया कि भारतीय ओलम्पिक संघ (आई ओ ए ) ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से टीमों से संबंधित ब्योरा मांगना शुरू कर दिया है ।   NATIONAL GAMES इसी कड़ी में इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाली अपनी सभी राज्य इकाइयों से बैठक कर अपनी अपनी टीम सिलेक्शन के लिए बोला है। हरियाणा की पुरुष रग्बी 7s टीम राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई है तथा हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ ने फैसला लिया है कि हरियाणा की टीम के सिलेक्शन के लिए 27 सितंबर 2023 को हनी स्पोर्ट्स एकेडमी, दीपालपुर, बहालगढ़ में सिलेक्शन ट्रायल रखा जाएगा। Rewari: धारूहेड़ा में निकाली अमृत कलश यात्रा, चेयरमैन कंवर सिंह ने दिखाई हरी झंडी सभी इच्छुक खिलाड़ी सुबह 8 बजे एकेडमी के ग्राउंड पर रिपोर्ट कर सकते हैं। सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। महासचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में से प्रशिक्षण शिवर के दौरान की परफॉर्मेंस, उपस्थिति तथा पूर्व के प्रदर्शन को देखते हुए फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। प्रदेश की पुरुष रग्बी टीम पिछले दो राष्ट्रीय खेलों में चैंपियन रही है तथा 34वें राष्ट्रीय खेलों में भी ट्रक रनरअप रही थी। हरियाणा की टीम बेहतरीन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित है और इस बार भी चैंपियनशिप पर कब्जा बरकरार रखेंगे।
GOWA
OLD PHOTO
गोवा को 2008 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य इनका आयोजन करने में असफल रहा। इस कारण आईओए को 36 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गुजरात को सौंपनी पड़ी थी जिसने कम अवधि में इनका आयोजन करने पर सहमति जताई थी। पिछली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन केरल में 2015 में किया गया था जबकि गोवा को नवंबर 2016 में इनकी मेजबानी करनी थी।