Political News Haryana: कौन है रंडुआ व पंडुआ, अध्यक्ष उदयभान के बयान से मचा बबाल

cong

हरियाणा: हरियाणा में 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने है। सभी पार्टियों वोट बैंक बनाने के लिए प्रयासरत है। लेकिन राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग बेतुके शब्दो का इंतेमाल करने से नहीं चूक रहै। कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने दो नेताओं को रंडुआ व पंडुआ कहने से राजनीति में बबाल मचा हुआ है।

 

कल हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। उदयभान सिंह की अमर्यादित भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पाटियों में बौखलाहट मची हुई है।Rewari: धारूहेड़ा सेक्टर चार में रात को दो गेट रहेंगे बंद

 

सीएम ने की आलोचना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग यह नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने 3 करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। कांग्रेस पार्टी को मैं नहीं, मेरे परिवार के लोग ही जवाब देंगे।

कांग्रेस में बौखलाहट
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उदयभान सिंह का बयान बेहद निंदनीय है और इसकी जितनी आलोचना की जाएं उतनी ही कम है। देश और प्रदेश के सर्वोच्च नेताओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से मर्यादा तार- तार हुई है।रेवाड़ी सेक्टर चार में कुत्तों के आंतक से सेक्टवासी परेशान

उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए। उनके ऐसे शब्दों से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी में बौखलाहट मची हुई है।

रंडुआ व पंडुआ की दी संज्ञा
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर अपशब्द बोले है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि ऊपर रंडुआ राज कर रहा है और यहां पंडुआ राज कर रहा है।

उन्होंने कहा है कि उसने जीते जी अपनी पत्नी को मार दिया और नीचे वाले को घर परिवार का पता ही नहीं है। ये दोनो तंज पीएम मोदी व हरियाणा के सीएम मनोहर पर कसे गए है।