धारूहेड़ा: राजकीय प्राथमिक पाठशाला अलावलपुर में रविवार को विडाल हैल्थ इंश्योरेंस (Vidal Health Insurance TPA Pvt Limited) के सौजन्य से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 500 से अधिक ने स्वास्थ्य जांच करवाई
हरियाणा में 4 हजार प्ले स्कूल खोलेगी सरकार, ये बताई वजय
शिविर का शुभारंभ सरपंच उषा रानी ने किया तथा आमजन से इस तरह के जांच शिविरों क लाभ उठाने की अपील की। शिविर में स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के स्वास्थ्य कि बारीकी से जांच की गई तथा बीमारियों की निःशुल्क दवाइयां एवं उचित परामर्श दिया। हैल्थ कैंप में उपस्थित सभी बच्चों को फ्री मेडिकल किट भी मुहैया कराई गई।
Bhiwadi: पेशी के दौरान दो सगे भाईयो ने कहा तीन बार तलाक, जानिए फिर क्या हुआ
शिविर में भटसाणा, अलावलपुर, ततारपुर खालसा व आस पास के गांवो से लोगो ने निःशुल्क जांच करवाई। इस इस मौके पर नवीन मेहरा, चौधरी देशराज, चौधरी प्रदीप खत्री, अमरजीत, रोहित मेहरा, राजबीर मेहरा, अध्यापक मनजीत कुमार, सुनील कुमार, जोगेंद्र समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।