धारूहेड़ा: जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से भले ही कस्बे में स्वच्छ पानी की सप्लाई देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि बास रोड कालोनियों पिछले दो दिन से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है।Dengue in Haryana : हरियाणा में डेंगू का कहर! यहां जाने बचाव, जानिए किन शहर में सबसे ज्यादा केस
आजाद नगर निवासी ओमप्रकाश, धमेंद्र, कैलाश, राजेंद्र सिंह ने बताया कि घरों में लगे नलों में दूषित पानी आ रहा है। नलों से आ रहे पानी से भारी दुर्गंध भी है। पानी में कीडे व किटाणु आ रहे है। दूषित पानी के कारण लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद दूषित पानी का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
पीने लायक नहीं है पानी:
वर्तमान में जो पानी घरों में आ रहा है, वह पीने लायक नहीं है। यह समस्या बास रोड की कई कालोनियो में आ रही है। लोगोंं ने विभाग से साफ पानी आपूर्ति की मांग की है।














