Best24News, Dharuhera: यहां के सहगल पेपर मिल के पास झुग्गी झोपडियों में बिजली चोरी का खेल नहीं रूक रहा है। मंगलवार का टीम ने छोपमारी करते हुए बिजली चोरी के मिट्टी में दबाई हुई काफी लंबी केबल जब्त की है।
बता दें कि सहगल पेपर रह रहे अजय कुमार ने बिजली निगम को शिकायत की थी औद्योगिक में झुग्गी झोपडियों में रह रहे लोग लाईनमैन की सेटिंग से कुंडी लगाकर बिजली करते है। Rewari: बाइक सवार युवकों ने सरेआम छीना फोन, धारूहेड़ा में बस का इंतजार रहा था युवक
शिकायत पर छापेमार कारवाई करते हुए एसडीओ नितिन कुमार की अगुवाई में दो माह पहले बिजली निगम की टीम ने छापे मारी करते हुए एक लाईनमैन व 20 से अधिक झुग्गी झोपडियों रह रहे श्रमिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन अब दोबारा से बिजली चोरी शुरू हो गई। जब दोबारा शिकायत मिली तो मंगलवार को टीम छापेमारी करने पहुची।Rewari: नपा धारूहेड़ा ने बनाई पेयमेंट कमेटी, रूके हुए बिलों को मिलेगी गति: चेयरमैन कंवर सिंह
केबल जब्त: मंगलवार को दोपहर टीम मौके पर पहुंची तो टीम ने चेक किया तो काफी बडी लंबी केबल झोपड़ियों से खंबे तक मिट्टी में दबाई हुई मिली। टीम ने केबल को जब्त कर लिया है। जांच करवाई जा रही है। फिलहाल किसी भी झोपडी में बिजली चालू नहीं मिली।
नरेंद्र कुमार, एसडीओ बिजली निगम धारूहेड़ा