Asia Cup 2023: IND VS SL: 1 Over में Lanka के झटके 4 विकेट, Mohd Siraj ने बदला 90 साल का इतिहास

MOH SIRAJ

News: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने है। पूरी दुनिया निगाह मैच पर टीकी हुई है। इंडिया की जीत अवश्य होगी। ये शुरू से लग रहा है। रविवार को मोहमम्द ​श्रीराज ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर करीब 90 साल इतिहास बदल दिया है।Rewari: बुजुर्ग को गोली मारने वाले काबू, दो दिन रिमांड पर

 

इस मैच में भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। मोहम्मद सिराज के पास हैट्रिक का भी मौका था, मगर वह उससे चूक गए।

उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। निसांका चार गेंदों में दो रन बना सके। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा को तीसरी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। चौथी गेंद पर उन्होंने चरिथ असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। एक बार वे हैट्रिक से चूक गए।

 

पांचवीं गेंद चौके के लिए चली गई। इसके बाद आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। निसांका दो रन और धनंजय चार रन बना सके। वहीं, समरविक्रमा और असलंका खाता भी नहीं खोल सके।

इससे पहले बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। परेरा खाता नहीं खोल सके थे। फिलहाल क्रीज पर कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस हैं।Rewari: मालपुरा में खोला कार्यालय, सुनील मूसेपुर ने किया उद्धाटन

सिराज के इस कमाल से भारत ने शुरुआती दौर में ही लंका के 5 विकेट उखाड़ दिए… और अब मैच में भारत की बढ़त साफ नजर आ रही है

सोर्स एबीपी न्यूज