Haryana: हडताल पर रहे क्लर्को को मिलेगी पूरी सैलरी: सीएम ने दिया ये ब्यान

CM MANOHAR LAL

हरियाणा :सैलरी बढाने की मांगो लेकर तीन महीने तक स्ट्राक रहे क्लर्कों को सरकार ने रुकी हुई सैलरी देने का भी फैसला किया है। इतना नहीं स्टाइक टाइम को लीव ऑफ काइंड ड्यू दिखाया जाएगा। सरकार ने राज्य में आंदोलन कर रहे 15 हजार क्लर्कों को बड़ी राहत दी है।

नो वर्क नो पे फेसला लिया वापस
सरकार की ओर से स्ट्राइक के दौरान लागू किए गए नो वर्क-नो पे के फैसले को वापस ले लिया गया है। सरकार ने एक और राहत क्लर्कों को दी है। सरकार ने फैसला किया है कि स्ट्राइक के समय को सर्विस ब्रेक भी नहीं माना जाएगा।Rewari: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया


इन दिन शुरू हुई थी स्ट्राक

क्लर्कों की तरफ से 5 जुलाई को ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर स्ट्राइक का ऐलान किया गया था। इतना ही नहीं सरकार की तरफ़ से हडताली क्लर्कों के लिए 27 जुलाई को नो वर्क नो पे के आदेश जारी किए थे। हाल ही में हुई क्लर्कों की सरकार के साथ बैठक के बाद स्ट्राइक खत्म हो गई थी।Rewari Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ?


कमेटी करेगी फैसला

मीटिंग में सरकार की और से 21,700 पे स्केल का ऑफर दिया गया था, लेकिन एसोसिएशन ने इसे ठुकरा दिया था। इ2 रिटायर्ड IAS अधिकारियों समेत चार से पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई है।

यह कमेटी 3 महीने क्लर्कों की सभी मांगों पर चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी। हड़ताल के दौरान सभी क्लर्कों को सरकार ने रुकी हुई सैलरी देने का भी फैसला किया है।