Best24News, Rewari News: गर्मी के मौसम में घंटों तक लगने वाले बिजली के अघोषित कट लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं। बिजली के बिल को समय पर भरने के बाद भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति के सरकारी दावे भी फेल नजर आ रहे हैं।
सोमवार को गांव खरखड़ा निवासी प्रकाश ने मुख्यमंत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर बिजली कट के समाधान की मांग की गई है।National Teacher Award-2023 Winner : सम्मान का यह पल कभी भूल नहीं पाउंगा : सत्यपाल
ग्रामीण क्षेत्र के 33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन खरखड़ा में रात्रि के समय बिजली गुल होना सामान्य बात हो गई है। इस पावरहाउस से आसपास के दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी बिजली के अघोषित कट की वजह से प्रभावित हो रही है।
बिजली कट की वजह से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोग पूरी तरह से त्रस्त हैं। पत्र में लिखा गया कि रेवाड़ी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से दिन-रात घंटे तक बिजली कट लगने से आमजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।Rewari: सार्वजनिक शौचालय पर ताला: आम आदमी पार्टी ने किया विरोध-प्रदर्शन
धारूहेड़ा सब डिवीजन में आने वाले गांव खरखड़ा में बने 33 केवी सब स्टेशन में भी बढ़ती गर्मी के बीच बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं, जिससे की प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई जगमग योजना भी बिजली कट के सामने दम तोड़ती दिखाई देने लगी है।