Haryana: CM Haryana Manohar Lal ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को करनाल से मेगा साइक्लोथान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन Cycle Yatra यात्रा को हरी झंडी दी। इस दौरान CM मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल से PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे।
इतना ही नहीं CM Haryana ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे रहेगा। हर मंगलवार को कार फ्री डे के संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए है।
करनाल में कार फ्री डे का विरोध
जब करनाल में पहली बार कार फ्री डे शुरू किया गया तो, इसका विरोध भी हुआ। बाजार में दुकानदारों ने प्रदर्शन करके विरोध जताया। स्कूल जाने के साथ ही नौकरी पेशा और व्यापारी वर्ग को दिक्कत पेश आई थी। पुलिस ने करनाल के मुख्य बाजार में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया। बाइक के आने जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी।
पहले हुआ है ऐसा: करनाल में वर्ष 2015 में पहला कार फ्री डे मनाया गया था। हर मंगलवार को Car free day की पहल को लागू किया गया था। ये व्यवस्था वर्ष 2017 तक तो चली लेकिन फिर Car Free day मनाया जाना बंद हो गया।
फिर कोविड-19 के बाद वर्ष 2021 में CM Haryana Manohar Lal साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे थे।डीजल और पेट्रोल के वाहनों पर न चलें। इसकी जगह ई-वाहन का इस्तेमाल करें। साइकिल चलने के साथ पैदल चलें। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और प्रदूषण भी कम होगा।
साइक्लोथॉन यात्रा में BJP संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ Home Gard भी मौजूद रहे। 25 सितंबर तक यह साइकिल यात्रा प्रदेश के 22 जिलों को कवर करने के बाद करनाल पहुंचेगी।
उस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही इस यात्रा का समापन करनाल में ही करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने का है।