हरियाणा से बाइक चोरी कर राजस्थान ले जाता दबोचा

BW0109DH05

रेवाड़ी: हरियाणा से बाइक चोरी करके राजस्थान ले जाते हुए एक बाइक चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गाँव फोजीपुरा निवासी बलराम पुत्र समेय सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया है।Rewari: रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया, भद्रा को लेकर रहे भ्रमित

जानिए कहां से की थी चोरी
गाँव मोहम्मदपुर निवासी राजेश ने अपनी शिकायत में बताया की 29 अगस्त की रात को समय अपनी मोटरसाईकिल को लेकर बनीपुर चौक आया था। वहा से शराब के ठेके से शराब खरीद कर कुछ दूर पर जा कर मोटरसाईकल खडी करके शराब पीने लग गया।

THANA KASOLA

कुछ देर बाद उसने अपनी मोटरसाईकिल को देखा तो नही मिली। थाना कसौला पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।Haryana Weather : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून

भरतपुर ले जाकर बेचता: आरोपी बाइक को भरतपुर ले जाने की फिराक में था। लेकिन जाने से पहले ही काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद कर ली। आरोपी को गुरूवार को अदालत में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। एनसीआर से रोजाना बडी संख्या में बाइक चोरियां होती है जिनको को भरतपुर लेजाकर उनके पार्टस को खोल कर बेच दिया जाता है।