धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कार चालक मेडिकल संचालक को बंधक बनाकर लूटी गई कार रेवाड़ी में लवारिश मिली है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या था मामला: थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में गढी अलावलपुर के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह मालपुरा में मेडिकल स्टोर चलता है। रात को वह अपनी कर लेकर घर आ रहा था कि रास्ते में एक युवक में धारूहेड़ा जाने के लिए कार को रकवा लिया।बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लक्खी मेला शुरू, ड्रोन से की जा रही निगरानी
दीपक उसको रास्ता बता ही रहे थे किसी इसी युवक ओर आ गए। बदमाशों में कार का शीशा तोड़ दिया तथा उसमें घुस गए आरोपियों ने दीपक को बंधक बनाकर पिछली सीट पर डाल दिया।
आरोपी कार छीनने के बाद गुरुग्राम की तरफ चल दिए। पंच गावं के पास युवक ने फिर से वापस धारूहेड़ा की ओर को मोड़ दिया। बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसके मोबाइल से 20 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे।Rewari: CM Flying ने उप तहसील धारूहेड़ा में मारी रैड, 10 कर्मचारी मिले गैर हाजिर
ऐस बचाई थी जान: दीपक को बदमाशो ने हाईवे पर जडथल के पास पटक दिया तथा कार से टक्कर मार कर कुचलने का प्रयास किया। जैसे उसे कुचलने लगे तो उसे नहर मे छलांग लगा दी। बाद में वह वहां से निकल धारूहेड़ा आया तथा पुलिस को वारदात के बारे बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।