गैस सिलेंडर के दामों में हुई 200 रुपये की कटौती, सिर्फ इनको मिलेगा फायदा
नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर्व पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू सिलेंडर के दामों 200 रुपये की कटौती करने का एलान किया। इतना ही नहीं उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए 75 लाख और परिवारों को इसमें जोड़ा जाएगा।Haryana Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में पारित हुए 9 विधेयक, जानिए क्या होगा बदलाव
इतना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर: उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को अब घरेलू सिलेंडर पर 400 रुपये कम देने पड़ेंगे। उज्ज्वला से जुड़े 9.6 करोड़ लाभार्थी परिवार को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर रखा है। मंगलवार के फैसले से खुदरा महंगाई में भी राहत मिलेगी। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच चुकी है।
फिर सस्ता होगा सिलेंडर
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारों के लिए चुनौती बढ़ सकती है। यह देखना रोचक होगा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य जहां औसतन 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं वह केंद्र सरकार की सब्सिडी को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं या नहीं। अगर वह पहुंचाते हैं तो इन राज्यों में सिलेंडर और दो सौ रुपये और कम हो जाएगा। वरना भाजपा इसे मुद्दा बना सकती है।
12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी: 2016 में शुरू हुई उज्ज्वला योजना के तहत, लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत, सरकार गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देती है।Top Low speed Scooter: बिना लाइसेंस चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, पुलिस भी नहीं करेंगी ‘टच’
सब्सिडी पाने के लिए आपको अपना आधार नंबर एलपीजी कनेक्शन से लिंक कराना होगा। सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपका आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए। 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। करीब 9 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े हुए हैं।