हरियाणा: विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को दोबारा से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने का एलान कर दिया है। इतना ही उसकी तेयारियो को बैठके भी आयोजित की जा रही है। जबकि नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा निकालने अनुमति नही दी गई है।रेवाड़ी-नारनौल रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
बता दे कि 31 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। सैकडो वाहनो को आग के हवाले कर दिया था इतना ही हिंसा केचलते छह लोगों की मौत हो गई थी।
इसे लेकर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जा रही है। अभी तक 292 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि पुलिस ने भडकाउ भाषण देने वाले बजरंगी को काबू किया जा चुका है।
प्रशासन व विश्व हिंदू परिषद आमने सामने
नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा स्थगित करने की बात कही गई थी, लेकिन हिंदू संगठन दोबारा शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं।विश्व हिंदू परिषद ने 28 अगस्त को दोबारा से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने का एलान कर दिया हैRewari: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद डॉ. सत्यनारायण वशिष्ठ की मूर्ति का किया अनावरण
इनटरनेट सेवा बंद: हिंदू संगठन दोबारा शोभा यात्रा निकालने को लेकर नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूंह में इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।