Ethanol से चलने वाली कार का उद्घाटन करेंगे Nitin Gadkari, जानिए क्या होगी इसकी माइलेज

NITIN GADKRI
Best24News, Delhi: सोशल मिडिया पर आजकल एक न्यूज खूब वायरल हो रही है। न्यूज में दावा किया जा रहा है कि अब पट्रोल ​व डीजल से चलने वालो कारो की छुट्टी होने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari 29 अगस्त को 100% Ethanol Fuel पर चलने वाली कार का उद्घाटन करेंगे।NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स, चालकों को करनी होगी जेब ढीली, यहां पढिए नई रेट लिस्ट यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। हालाकि इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन दावा किया जा रहा है यह कार बाजार मे धूम मचाने वाली है। खबरों पर यकीन किया जाए तो यह टोयोटा की इनोवा या कैमरी जैसी हों सकती है। परिवहन और राजमार्ग मंत्री दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे थे। वहां पर ये बात कही गई। NITIN GADAKRI
जानिए क्या रहेगी माइलेज
इस कार की 15 से 20 KMPL का माइलेज दे सकती है। पेट्रोल की तुलना में यह अधिक किफायती हैं। फिलहाल, 16 लाख करोड रुपए पेट्रोलियम के इम्पोर्ट पर खर्च किए जा रहे हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा बोझ है। जबक एथेनॉल की कीमत 60 रूपये प्रति लीटर है। ये पैट्रोल से आधे रेट पर मिल सकेगा। Ola Electric Scooters: ये है देश का सबसे किफायती व सस्ता स्कूटर, डिलीवरी शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स इन दिन होगी लॉन्च 100% बायो एथेनॉल पर चलने वाली कार हाइब्रिड सिस्टम के लिए 40% इलेक्ट्रिसिटी भी जनरेट कर पाएगी। यह कार दुनिया की पहली BS 6 फेज -2 इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल होगी। बताया जा रहा है इसको 29 अगस्त को लॉंन्च किया जाएगा।
किसानो की बढेगी आय
चीनी मिलों को कमाई का एक नया जरिया मिलेगा और कमाई बढ़ेगी। एथेनॉल मिलावट वाले पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी पेट्रोल के मुकाबले बहुत कम गर्म होती हैं। एथेनॉल में अल्कोहल जल्दी उड़ जाता है, जिसके चलते इंजन जल्द गर्म नहीं होता है।NITIN GADKRI 2 इसके अलावा ये कच्चे तेल के मुकाबले काफी सस्ता पड़ेगा। इससे भी महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। एथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ने से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। क्योंकि एथेनॉल गन्ने, मक्का और कई दूसरी फसलों से बनाया जाता है।