हरियाणा: राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण ने (NHAI) ने हाईवे-44 पर चलने वाले वाहन चालकों को एक और झटका दिया है। नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड पर करनाल के बसताड़ा, अम्बाला के शंभु व लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया है। ये बढी हुए रेट एक सितंबर से लागू होंगें।Rewari: मधुमक्खी पालन व्यवसायी को बंधक बनाकर 1.20 लाख की मधुमक्खी लूटी

इस टोल का संसद में उठा मुद्दा
करनाल के सांसद संजय भाटिया ने पानीपत टोल का मुद्दा उठाया क्योंकि करनाल में घरौंडा और दिल्ली की ओर भिगान में अन्य टोल हैं। इन तीनों टोल के अलावा पानीपत टोल का मुद्दा भी संसद में उठ चुका है।Rewari: मधुमक्खी पालन व्यवसायी को बंधक बनाकर 1.20 लाख की मधुमक्खी लूटी
जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ को लेकर सांसद ने आवाज उठाई थी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी सहमति जताई थी। ये तीनों टोल कम दूरी पर थे, जिसके चलते मंत्रालय ने रिपोर्ट भी मांगी थी, जिसका इंतजार किया जा रहा है।
जानिए क्या है नए रेट
हरियाणा में दो टोल पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पंजाब में लुधियाना टोल पर 15 रुपये की बढ़ोतरी. कमर्शियल वाहनों के लिए 80 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
अब कार-जीप के लिए 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के करनाल में 235, अम्बाला में 140, लुधियाना में 245 रु. लगेंगे। ट्रक-बस के लिए मल्टीपल ट्रिप पर करनाल में 825, अम्बाला में 495, लुधियाना में 860 रुपए लगेंगे।Ola Electric Scooters: ये है देश का सबसे किफायती व सस्ता स्कूटर, डिलीवरी शुरू, जानिए कीमत व फीचर्स
मासिक पास पर भी हुई काफी बढ़ोतरी
इसके अलावा, सभी तरह के वाहनों के मासिक पास पर भी सैकड़ों रुपये की बढ़ोतरी तय की गई है। अब मंथली पास के लिए करनाल में 4710, अम्बाला में 2825, लुधियाना में 4930 रुपए लगेंगे। जबकि इससे पहले काफी सस्ते थे।
















