धारूहेड़ा: जोनियावास स्थित कैप्सुजेल कंपनी में हवन, जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनुपम शर्मा व रविराज यादव मौजूद रहें। ।Ram Rahim: राम रहीम का मकान तोडा, जानें- हाईकोर्ट तक क्यों पहुंचा मामला

प्रधान लक्ष्मण यादव ने बताया कि हर साल यूनियन अगस्त में कीर्तन, हवन, जागरण आयोजित करवाया जाता है। जागरण में कलाकार कविता, आशा, मकेश व अजय ने श्याम बाबा के भजनों सुनाए। सुबह हवन कर किया तथा दोहपर बाद संनातन धर्म भंडारे का अयोजन किया गया। ।Rewari: Hero MotoCorp Dharuhera के पूर्व प्रधान किशनलाल का निधन

इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास, रेवाडी रोडवेज के प्रधान राजपाल यादव, पूर्व पार्षद सन्नी यादव, मेरी बेटी मेरा अभियान के संयोजक राकेश राव व रेवाड़ी पंजबाी समाज के प्रधान महेंद्र छाबडा मौजूद , उपप्रधान वेद प्रकाश, दौलत कुमार, अनिल यादव, अमित, जितेंद्र, रणधीर सिंह, सतीश यादव, मुकेश, राहेताश, ललित यादव आदि मोजूद रहे।














