Ram Rahim: राम रहीम का मकान तोडा, जानें- हाईकोर्ट तक क्यों पहुंचा मामला

RAM RAHIM HOME

हरियाणा: सिरसा के डेरा सच्चा सौदा किसी ने किसी को लेकर चर्चा में ही रहा है। राम रहीम के मकान को तोडकर हनीप्रीत कलशनुमा महल बनवा रही हैं। लेकिन ये मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। हाई कोर्ट ने इसे बनाने को लेकर रोक लगा दी है।Rewari: रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल श्री भगवान काबूRAM RAHIM 11zon

जानिए क्या है मामला:

याचिका दाखिल करते हुए दिल्ली निवासी संजीव झा ने हाईकोर्ट को बताया कि राम रहीम को आजीवन सजा काट रहा है। उस पर दुश्कर्म व मर्डर के आरोप है। अब हनीप्रिट उसके मकान को गिराकर यहां पर अपने लिए महल बनवाना चाहती हैं।Rewari News: 15 करोड की लागत से बनेगा धारूहेड़ा बस स्टैंड, सीएम करगें इस दिन उद्धाटनRAM RAHIM 1

हिंदुओं का अनादर

याची ने कहा कि निवास स्थान में शयन कक्ष से लेकर शौचालय तक होता है और इन सबको कलश के बीच बनाना हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ है। इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। फिलहाल कोर्ट ने हनिप्रिट को कलशनुमा महल बनाने पर रोक लगा दी है।