धारूहेडा: भिवाड़ी में फैक्ट्रियों से छोड़ गए पानी का कोई समाधान नहीं हुआ। अलवर बाइपास पर अभी भी तीन से चार फिट पानी भरा हुआ है। खैरथल के डीसी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने आपातकालीन बैठक बुलाई और बीड़ा सीईओ सहित एसपी, एडीएम के साथ-साथ रीको, नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समाधान निकालने पर मंथन किया।Rewari: राजपूत समाज ने डोर टू डोर चलाया सदस्यता अभियान

झील बना अलवर बाइपास: हरियाणा सीमा में अवरोधक रेवाड़ी प्रशासन बना दिया है, वहीं भिवाडी की ओर से आशियाना आंगन के पास भारी मात्रा में मिट्टी डाल दी है। ऐसे में अलवर बाइपास पर तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है। वहां पर राजस्थान के एक ट्रेक्टर लगा हुआ है तो वाहनो को निकालने के 200 से 500 रूपए व पैदल राहगिरो को पार करवाने के दस रूपए लेता है।

कंपनियो पर गिरेगी गाज: लंबे समय भिवाडी की कंपनियो से धडल्ले से कैमिकल युक्त पानी छोडा रहा है। मंत्रियो के आशीर्वाद व अधिकारियों की जेब भरने के चलते कंपनियोंं में एसटीपी की सुविधाएं है ही नहीं। भिवाडी मे रोजाना 15 से 20 एमएलडी पानी छोडा जा रहा है। अगर समय रहते कंपिनयो पर लगाम लगती तो आज यह नौबत नहीं आती।Political News: कांग्रेस की आल इंडिया वर्किंग कमेटी गठित, यहां देखिए सूची किस किस को मिली जगह
अब नही आया धारूहेड़ा में पानी: हरियाणा प्रशासन द्वारा अलवर बाइपास पर 3 फीट ऊंचा पक्का रैंप बना देने के कारण अब भिवाड़ी की कंपनियों से छोड़ा गया गंदा पानी धारूहेड़ा ना जाकर भिवाड़ी में ही रुक गया है।Rewari: ट्रासफार्मर में आई खराबी से कई घरों के उपकरण फुंके, सेक्टरवासियों ने काटा बवाल
जयपुर से मुख्य सचिव सीएस ने कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और समस्या का तुरंत समाधान निकालने का आदेश दिया। वहीं दूसरी तरफ बीड़ा सीईओ श्वेता चौहान ने रेवाड़ी डीसी से भी बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला जाए।

अधिकारियों ने किया दौरा: कंपनियों से आ रहे पानी तथा अलवर बाइपास पर जमा हो रहे पानी को लेकर राजस्थान के अधिकारियो की ओर बार बार बैठके की जा रही है। दो दिन अलवर बाइपास पर हालत बदहाल बने हुए है। जलभराव के चलते वाहन चालको ने धारूहेड़ा से राजस्थान के शीथल से होते हुए आवागमन बढ गया है। वाहनो के चलते गांवो के लोग परेशान है।
















