हरियाणा में 450 कालोनी हुई नियमित, जानिए अपने शहर की सूची

colony

नियमित कालोनियो के विकास पर होंगा 500 करोड रूपए
जानिए किस जिले में हुई सबसे ज्यादा कालोनी नियमित
हरियाणा: मनोहर सरकार की तरफ़ से 450 अनिधकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है इन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया करवाया जाएगा।Nuh Clash: पलवल महापंचायत में भडकाउ भाषण देने वालों पर FIR , मची अफरा तफरी

कालोनियों के विकास पर खर्च होंगे 500 करोड

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बताया ने बताया कि अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान हमने अपने बजट में हमने किया था। यदि और भी बजट की जरूरत पड़ी तो सरकार उसे पूरा करेगी। नूंह व सोनीपत ने सबसे ज्यादा कालोनी नियमित की गई है

 

 

aproved colony hr

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बताया कि सरकार को पास कार्यकाल में 1135 अनधिकृत कॉलोनियों को अप्रूव किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया आज भी 1856 कॉलोनिया हैं जिन्हें अप्रूव किया जा सकता है।Rewari Crime: शराब के लिए मांगें पैसे, नहीं दिए तो पूरे कुनबे को पीटा

वहीं कुछ ऐसी भी कॉलोनियां हैं, जिन्हें अप्रूव नहीं किया जा सकता है। इस दौरान खट्टर ने बताया कि नियमों में मुख्य रूप से मार्गों को लेकर छूट दी गई है। कॉलोनी में एंट्री का मार्ग तीन मीटर से छोटा नहीं होनी चाहिए।

 

जिससे तीन मीटर चौड़ाई वाले मार्गों पर आकास्मिक सेवाएं कॉलोनियों तक असानी से पहुंच सके।BJP Candidate List 2023: MP में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की सूची जारी, यहां देखिए सूची

CM

सीएम ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा 2017 से 2019 तक 685 अनाधिकृत कालोनियों और को नियमित किया गया है। सीएम ने कहा अनाधिकृत कालोनियों में मकान ख़रीदने पर दिक्क्ते आती है, इसलिए सरकार द्वारा इस कदम को उठाया गया है।