Rewari Crime: शराब के लिए मांगें पैसे, नहीं दिए तो पूरे कुनबे को पीटा

धारूहेड़ा: गांव मीरपुर में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो न केवल उसकी पिटाई कर दी, वहीं उससे 15 सौ रूपए भी छीन तथा उसके परिवार की पिटाई कर दी। मारपीट के चलते वह, उसका भाई व मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
झगड़ा 12 अगस्त का है। लेकिन पांच दिन बाद मेडिकल के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: विजेता बच्चों को मिलेगा एक लाख नकद ईनाम, जानिए क्या करना होगा
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में मीरपुर के रहने वाले अनुज ने बताया कि वह 12 अगस्त को अपने घर के पास बैठा हुआ था। वही से गुजर रहे सुभाष ने उससे पैसे मांगने लगा। उसे मना किया तो वह उसे मारने लगा तथा जबरदस्ती जेब से 1500 रुपये निकाल लिए। शोर सुनकर उसका भाई अनुप वहा आया और उसे छुडवाने लगा।
इसी बीच सुभाष का बेटा चन्द्रकान्त कुल्हाडी ले के आया गया और मेरे भाई के सर पर वार कर दिया। जिससे वह वही गिर गया। थोडी देर बाद ही सुभाष की पत्नी उषा, उसका पुत्र हितेश और उसकी पत्नी सपना वहां आ गये और इन सब ने मिलकर हम दोनो भाई ओर मेरी माँ इन्द्र देवी को खुब मारा। जाते जाते जान से मारने की धमकी दी।Haryana: DC Rewari ने पेश की अनूठी मिसाल, आंगनवाड़ी केंद्र में कराया बेटी का एडमिशन
पुलिस ने गुरूवार को मारपीट के आरोप में सुभाष, चंद्रकांत, उषा, हितेश व सपना के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व पैसे छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।