Nuh Clash : नूंह में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन से अनुमति देकर पलवल में आयोजित महापंचायत मे जोश जोश में भडकाउ देने वालो का अब महंगा पड़ने वाला है। पुलिस ने ऐसे कई लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद अब कहीं ये मामले हिंदुओं को लिए बाधा न बन जाए
बता दे कि नूंह हिंसा के बाद पलवल में 13 अगस्त को सर्व हिंदु महापंचायत आयोजित की गई थी। पंचायत का का उदेश्य दोबारा निकाली जानी यात्रा को लेकर तिथि तय करना था। पंचायत मे तिथि तो तय हो गई, लेकिन जोश जोश मेंं कई लोगोे ने ऐसे भडकाउ भाषण दे दिए कि वे अब पुनिल के ब्यान बन गए है Nuh Clash

प्रतिबधं के बावजूद भाषण में दी धमकी
हालाकि प्रशासन की ओर से पहले से अपील की गई थी माहोल को खराब न करें तथा शांति पूर्वक बैठक करें। पंचायत में एक वक्ता ने कहा- यदि आप उंगली उठाएंगे, तो हम आपके हाथ काट देंगे। महां पंचायत में लोगो में जलाभिषेक यात्रा को लेकर काफी जोश दिखाई दिया।
हिंदू महापंचायत में हरियाणा के गोरक्षक दल के नेता आचार्य आजाद शास्त्री ने भड़काऊ और विवादित बयान देकर माहौल गरमा दिया है। उन्होंने सरकार से हथियारों के लाईसेंस चाहिए। इतना ही उन्होंने युवाओं से कहा कि खून को गर्म रखें। अब हमारे पास करो या करो की स्थिति है। कब तक कायरो की जिंदगी जिते रहेगो।Nuh Clash

28 अगस्त को फिर से ब्रज मंडल यात्रा करने का फैसला
हिंदू संगठनों की तरफ से पलवल जिले के गांव पोंडरी में महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ‘ब्रज मंडल यात्रा’ 28 अगस्त को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया
















