Haryana: हरियाणा के नए डीजीपी की घोषणा आज, शत्रुजीत पड़ रहे दोनो पर भारी

DGP

हरियाणा: 15 अगस्त को डीजीपी पीके अग्रवाल सेवानिवृत्त होंगे, इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगाएंगे। सोमवार को नए डीजीपी की घोषणा हो सकती है। Haryana News: बीजेपी के पन्ना प्रमुखों के पन्ने फाडने के लिए जनता तैयार: अशोक तंवर

सूत्रों का दावा है कि अनुभव और सिफारिशों के बीच आईपीएस शत्रुजीत कपूर अपने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों पर भारी पड़ रहे हैं। लेकिन किस सिर पर सेहरा बंधता है यह तो सोमवार को ही पता चलेगा।Nuh Clash: उंगली उठाएंगे, तो हम आपके हाथ काट देंगे, खून को गर्म रखें: पलवल महापंचायत में दी चेतावनी

घोषणा के बाद गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से नए डीजीपी के नाम को लेकर आधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे।

जानिए दोनो है क्यों भारी पड़ रहे कपूर
तीनों आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठता में शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर हैं, लेकिन डीजीपी के लिए उनका नाम सबसे आगे है। एक तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं।Cyber crime: रिश्तेदार का झांसा देकर 11 लाख की ठगी करने दबोचे

काबिलियत के चलते है हावी: सूत्रों के अुनसार सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है।

डीजीपी के चयन में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही करेंगे। हरियाणा के डीजीपी पैनल में पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ पहले नंबर पर आईपीएस ऑफिसर मोहम्मद अकील, दूसरे डाॅ. आरसी मिश्रा और इनके बाद आईपीएस श