Haryana News : पीलिया रोग को ठीक करवाने के निए दो युवकों को महेंद्रगढ़ जिले के गांव डालनवास के तालाब में नहाना महंगा पड गया। दो युवकों की तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। Haryana News
जानिए क्यों नहाए थे तालाब में: गांव तिलोकाराम की ढाणी महपालवास थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू का बुलकेश और आसलवास निवासी गौतम को पीलिया हो गया था। महेंद्रगढ़ के गांव डालनवास के तालाब के बारे में मान्यता है कि इसमें नहाने से पीलिया का रोग खत्म हो जाता है। दोनों युवकों शनिवार को तालाब में नहाने के लिए गांव डालनवास आए थे।Haryana News
डूबने से मौत: दोनो युवक बीमारी को ठीक करने के लिए नहा रहे थे। वहीं पास खडा एक युवक उनकी वीडियों बना रहा था। कुछ देर बाद एक के एक करके दोनो तालाब में डूब गए। युवक ने शोर मचाया तो गांव से काफी लोग वहां आए। लेकिन जब तक वे डूब चुके थे।
क्या कहते है ग्रामीण: गांव का सरपंच का कहना है गांव में तालाब में नहाने से पीलिया को रोग ठीक होता है। कई सालों से ये मान्यता है। हमारे गांव के अलावा बाहर से आने वाले कुछ रोगी ठीक भी हुए है।