18 माह में होगा निर्माण पूरा, 1500 मीटर होगी लंबाई
हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए रेवाड़ी – रींगस रेल मार्ग व रेवाड़ी – सादुलपुर रेल मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेल ओवरब्रिज निर्माण सितंबर माह में शुरू कर दिया जाएगा।Nuh Clash: मीट की दुकान को लगाई आग, सामान जलकर राख
100 करोड रुपए होगी लागत
केंद्रीय मंत्री ने बताा कि ओवरब्रिज के लिए 100 करोड रुपए से अधिक की लागत आएगी। रेलवे और पीडब्ल्यूडी के एचएसआरडीसी विभाग संयुक्त रूप से इसे बनाएगा ।
एलसी नंबर 3 व 59 पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए शिवा बिल्टेक कंपनी को टेंडर के जरिए निर्माण कार्य सौंपा गया है।
1500 मीटर होगा लंबा
यह रेलवे ओवर ब्रिज करीब 15 सौ मीटर लंबा होगा , जिसके निर्माण पर 100 करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि रेलवे व हरियाणा सरकार के अधिकारियों से इस बारे में अनेकों बार चर्चा की गई और अब यह योजना मूर्त रूप लेने जा रही है।Rewari: प्रयाग स्कूल के विद्यार्थियो ने पौधारोपण कर लिया देखभाल का लिया संकल्प
जाम से मिलेगी निजात
उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद शहरवासियों को काफी राहत मिल सकेगी और यातायात सुगम बन सकेगा। संसद सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर रेलवे अधिकारियों को इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिलवाए गए थे।
कई कालोनियों को मिलेगी राहत:
बता दे कि शहर स्थित इन रेलवे फाटक पर ओवरबिज बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। फाटक के बंद होने के बाद रेवाड़ी शहर की कई कॉलोनियों के लोग परेशान थे। कई घंटो जाम से झूजना पडता था. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह