Rewari: धारूहेड़ा में 16 घंटे बिजली गुल, मचा हा हाकार

BIJLI GUL

Best24News, Dharuhera : गर्मी के मौसम में बिजली के लग रहे लंबे लंबे कट ग्रामीणों के लिए परेशानी बने हुए है। पिछले कई दिनों से जौनावास फीडर में आस पास के गांवों में लंबे कट लगाए जा रहे है। एक बार फिर जोनावास विद्युत निगम में इंसूलेटर में आई खराबी से करीब 16 घंटे बिजली गुल रहीं।Weather Alert Haryana : 10 जिलों में येलो अलर्ट, 5 जिलों में भारी बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

छह गांवो के लोग परेशान: बिजली गुल होने से जोनावास, मसानी, रसगण, डूंगरवास व ​निखरी सहित आधा दर्जन गांवो के लोग परेशान रहे। हालाकि मसानी में 8 घंटे में बिजली आपूर्ति हो गई, लेकिन रसगण, डूंगरवास व निखरी में 16 घंटो में बिजली बहाल हुई।

BIJLI GUL 1 11zon

डूंगरवास के रहने वाले विकास, चंद्रजीत, राकेश, सुरेंद्र, हेंमत ने बताया कि मंगलवार रात को 8 घंटे बिजली गुल रही। पानी कि किल्लत होने पर जब कार्यालय पर फोन किया तो पता चला कि तार बदलने कार्य जारी है।

वहीं एक बार फिर बुधवार रात को 12 से बिजली गुल है। लगातार एक सप्ताह से बिजली के बडे बडे कट लग रहे हैं। जिसे चलते लोग पेरशान है।छात्र का टीचर पर आया दिल, चार साल तक किया दुष्कर्म, 10 लाख भी हड़फे..जानिए अब क्या होगा

इंसूलेटर में आई खराबी: जौनावास विद्युत निगम के एसडीओ आशीश गुप्ता ने बताया कि रात 12 बजे इंसूलेटर में आई खराबी से फीडर से जुडे गांवो मे बिजली कट गई थी। सुबह 10 बजे ठीक करने के बाद दोबारा से खराबी आ गई है। अब आपूर्ति बहाल हो गई है