Haryana: बाजरे के सिट्टों में लगे कीडे, किसानो की उडी नींद, ड्रोन से छिडकाव करवाने की मांग

BAJRA
रेवाड़ी: बाजरे की फसल के सिट्टों में कीड़े लगने से किसानों की चिन्ता सताने लगी है। धारूहेड़ा क्षेत्र में ब्लॉक के दर्जनभर गॉवों में खड़ी बाजरे की फसल के सीटों पर कीड़े लग गए हैं। जिसके कारण पूरी बाजरे की फसल खराब होने की सम्भावना बन गई है।राजस्थान सरकार पर दूषित पानी को लेकर दूसरी बार मामला दर्ज, क्या पानी रूकेगा? सामाजिक संस्थान “एक उम्मीद फाउंडेशन” की ओर से खरकडा निवासी प्रकाश यादव व सुषमा यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्य सचिव संजीव कौशल, कृषि विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल, डीसी रेवाडी व सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र भेज तुरंत उचित कार्यवाही का अनुरोध किया गया है ताकि समय रहते बाजरे की फसल को नष्ट होने से बचाया जा सके।   BAJRA गाँव खरखडा, ततारपुर खालसा,अलावलपुर, भटसाना, निखरी, खलियवास, तितरपुर, मसानी, डुंगरवास, राजपुरा, खटावली, ढाकिया सहित अन्य दर्जनों गाँवो की कृषि भूमि पर खड़ी बाजरे की फसल के सिट्टों में कीड़े लगने से किसानो को चिन्ता सताने लगी है।Breaking News: NHAI ने करवाया राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज ! फसल मे लगे कीड़े के कारण पूरी बाजरे की फसल खराब होने की सम्भावना बन गई है। बरसात के कारण बाजरा तेजी से बड़ा हो गया, लेकिन अब लम्बी बरसात ही बाजरे के लिए काल बन गई है। बाजरे की फसल के सीटों पर कीड़े लग गए हैं। जिसके कारण पूरी बाजरे की फसल खराब होने लग गई है।Haryana: रेवाड़ी में बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या ड्रोन से दवा छिडकवाने की मांग बाजरे की फसल पर ड्रोन से दवा का छिड़काव कराया जाए क्योंकि बाजरे की ऊँचाई करीब 10 फुट होने से किसान स्प्रे मशीन द्वारा दवा का छिड़काव नही कर सकते, अतः ड्रोन के द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाए जिससे खराब होती फसल को बचाया जा सके।