Best24News, Rewari : ठगी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। जहां अनजान तो ठगी कर ही रहे थे, वहीं आजकल जिले एक जानकार ने भी यूनिवर्सिटी में दाखिले के नाम पर 52 हजार का चूना लगा दिया।Rewari: बच्चों के लिए वरदान है मां का दूध, जानिए कैसे?
जानिए क्या है मामला: पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा के रहने वाले लखेरा ने बताया कि उसकी रेवाड़ी के रहने वाले रामसिंह मेहरा से जान पहचान है। एक दिन उनके बेटा कवंर ने किसी काम के लिए उससे 20 हजार रूपए उधार ले गए।
दाखिले के नाम पर की ठगी: कई महिनों तो कंवर सिंह ने पैसे वापिस नहीं किए। जब वह उसके मिला तो कहने लगा कि उनकी दिल्ली अंबेडकर यूनिवर्सिट में जान पहचान हैं। वह उसके बेटे का दााखिला करवा दिया।
इसके लिए आपको 32 हजार फीस देनी होगी। लेखरा उसकी बातें में आ गया तथा उसके खातें 32 हजार ओर कर दिए। 20 हजार पहले ही वह मांगता था।Dharuhera: चार दिन से पानी नहीं, पार्श्वनाथ सोसायटी में मचा हा हाकार
न पैसे मिले न ही दाखिला: जब कुछ दिन बाद वह कंवर सिंह से मिला तो वह कहने लगा के उसकी फीस यूनिवर्सीटी में भर दी है। जब लखेरा में ने यूनिवर्सीटी जाकर पूछताछ की तो कोई दाखिला नही हुआ। जब उसने कंवर सिंह से पैसे मांगे तो उसे कोई जबाव नही दिया। पुलिस ने धोखधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।