Haryana News: धारूहेड़ा में ANM ही नहीं, कैसे चलेगा मिशन इंद्रधनुष

MLA Kosli 1

रेवाड़ी में रिबन काटकर किया शुभारंभ, धारूहेड़ा मे कैसे चलेगा अभियान
Best24News, Rewari News:  जिला रेवाड़ी में सोमवार को केंद्र सरकार के मिशन इंद्रधनुष का आगाज किया गया। सेक्टर चार स्थित हुड्डा डिस्पेंसरी में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रिबन काटकर तथा बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।


धारूहेड़ा में एएनएन ही नहीं

हरियाणा सरकार ने मिशन इंद्रधनुष का आगाज कर दिया है। लेकिन बिना स्टाफ ये अभियान केवल कागजों ही चलाया जाएगा। बता दे कि धारूहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन एएनएम के पद स्वीकृत है।

PHC DHR

एक एएनएम पर प्रसूता व बच्ची की मौत को लेकर मामला दर्ज होने वह छोड कर चली गई है। वहीं एक एएनएम डेपुटेशन पर थी तो कहीं ओर भेज दी गई हैं तथा तीसरी एएनएम लंबी बीमारी के चलते गैर हाजिर चल रही है। ऐसे में साफ जाहिर है कि यहां पर अभियान कैसे चलेगा।Accident: भिवाड़ी रोड पर बस ने श्रमिक को कुचला

सेक्टर चार स्थित हुड्डा डिस्पेंसरी में पहुंचने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वागत किया। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बच्चे को पोलियो ड्राप्स पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं व बच्चों को तिरंगा भी भेंट किया।

 

कोसली विधायक ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत पांच साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूट गया, समझो सुरक्षा चक्र टूट गया।MISSION INDER DHANUSH

अभिभावक अपने बच्चों को एमआर के दोनों टीके लगवाएं तथा उन्हें खसरा तथा रुबैला जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे सभी बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने में कोई ढील न बरते। सरकार दिसंबर 2023 तक खसरे को जड़ से समाप्त करना चाहती है।

MLA Kosli 2

जिसके लिए बच्चे को एमआर-1 का टीका नौ माह पर व एमआर-2 का इंजेक्शन 18 माह पर लगवाना अवश्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि देश से खसरे की बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।Dharuhera: चार दिनों से प्यासे हैं हाउसिंग बोर्ड वासी, पानी खरीद कर पीने को मजबूर

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव की अगुवाई में उप सिविल सर्जन डा. विजयप्रकाश, उप सिविल सर्जन डा. राजबीर सिंह, उप सिविल सर्जन डा. भंवर सिंह, प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. सरोज रंगा, डा. धर्मेंद्र, डा. इंद्रजीत सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मिशन इंद्रधनुष की सौ फीसदी सफलता को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हैं।