Best24News, Rewari : गांव खरखड़ा में अवैध निर्माण के मामले को लेकर पंचायत व उपायुक्त की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर पीडित कार्योलयों के चक्कर काट रहा है। परेशान होकर उसने एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर, हरियाणा पंचायत विभाग के डायरेक्टर,लोकायुक्त हरियाणा व चीफ सेक्टरी हरियाणा को पत्र भेजकर कार्यवाई करने की मांग की है।Rewari
क्या है मामला: खरखडा के खुशीराम ने 27 अक्टूबर 2022 को गाँव खरखड़ा के पंचायती रास्ते में खुदाई कर शुरू किए जा रहे निर्माण को लेकर सम्बंधित ग्राम सचिव व बीडीपीओ धारूहेड़ा को पत्र व फ़ोन कर सूचित किया गया था, जिसको लेकर कोई भी कार्यवाही नही हुई। उसके बाद 2 नवंबर 2022 को सीएम विंडो पर शिकायत दी।Rewari
अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर शिकायत को जायज पाया और निर्माण को अवैध घोषित किया गया। राममेहर की ओर से रास्ते में चार फीट तथा तीन फीट छज्जे निकाले हुए है।Rewari
बंद कर दी गई सीएमविंडो की शिकायत: सीएम विंडो को लेकर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत सरपंच से जब जवाब मांगा गया तो उसे कोर्ट केस बताकर बदं कर दिया। जबकि अवैध निर्माण को हटाया ही नही गया। 9 महीने में तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया।
क्या कहते है सरपंच: दो भाईयो का आपसी विवाद है। जहां पहले पुराना मकान था उसी पर नया मकान बनाया गया है। मेरे लिए खुशीराम व राममेहर दोनो ही बराबर है। सरकार पैमाईस करे ओर कार्रवाई करें मुझे कोई आपति नहीं है।
सुशीला यादव, सरपंच खरखडा