रेवाड़ी: जिले में बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। शनिवार सरेआम बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े सब्जी व्यापारी से थेला छीन ले गए। थैले में करीब 30 हजार रूपए नकदी थी। वारदात के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगाRewari: लिपिकों के समर्थन में शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी ने भेजा सीएम को पत्र
सेक्टर तीन पुलिस चौकी पुलिस ने बताया कि मोहल्ला हंस नगर निवासी पंकज सैनी ने बावल रोड स्थित सब्जी मंडी में आढ़त की दुकान की हुई है। वह अपनी दुकान से नकदी लेकर घर की तरफ आ रहा था। भाड़ावास रेलवे फाटक के पीछे से आए 2 नकाबपोश बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उसे रूकवा लिया।पति ने करवाया मामला दर्ज, भारत आते ही अंजू फातिमा होगी गिरफ्तार? जांच में जुटी राजस्थान पुलिस
थेला छीना और फरार: इससे पहले व्यापारी कुछ कर पाता। बदमाशो ने हाथापाई करते हुए व्यापारी से थेला छील लिया। थेले में 30 हजार रूपए नकदी थी। वारदात के बाद व्यापारी ने शोर मचाया, लेकिन जब तक वे फरार हो चुके थे।