Haryana Violence: नूंह हिंसा में SP के बाद नपे डिप्टी कमिश्रर, CID इनपुट के बावजूद एसपी अवकाश पर क्यों गए

NUH DC

हर‍ियाणा: हरियाणा के नूंह मेंं हुई हिंसा को लेकर 8 जिलो में धारा 144 लगाई है। उपद्रव होने के बाद अब प्रशासन ने दबंगइयो पर ​कडी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने रोहि​ग्ग्यिो के झुग्ग्यिो व जहां से पत्थरबाजी हुई थी उनर पर बुलडोजर चलाया गया है।Rewari Crime : मालपुरा के पूर्व सरपंच, जजपा नेता पर कातिलाना हमला, सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज, हालत गंभीर

एसपी के बाद अब डीसी पर गिरी गाज

सरकार की तरफ से यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। ह‍िंसा में पहली गाज नूंह के एसपी पर गिरी थी। शुक्रवार को नूंह के एसपी का तबादला कर दिया। नूंह में जिस दिन हिंसा हुई, उस दिन एसपी वरूण सिंघल अवकाश पर थे। कहा जा रहा है कि हिंसा से तीन दिन पहले सीआईडी का इनपुट होने के बावजूद एसपी अवकाश पर गए।

DC NUH 2

सरकार ने नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार (Nuh Deputy Commissioner Prashant Panwar) को हटा दिया है। उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। खड़गटा पहले भी नूंह में डीसी रह चुके हैं।Rewari: मसानी बैराज का टूटा बांध, काला पानी से खलियावास की गलियां व खेत जलमग्न

योजना के तहत हुआ है हमला

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि योजना नूंह में हिंसा की गई है। सरेआम गोलियां चलाई गईं और पहाड़ों पर चढ़कर गोलियां व पत्थर फैंके गए है। छतों पर पत्थर इकट्ठे किए गए व मोर्चे बनाए गए। पहले से अगर योजना नहीं होती तो इनते दंबईयो कैसे मेवात पहुंचतें।Breaking News Haryana : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने CET परीक्षा पर लगाई रोक

झुग्गियों पर चला बुलडोजर

शुकवार को 250 झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी थे।

CURFEW

इसीलिए इस झुग्गियों को बुलडोजर से चलाया। लेकिन सवाल यह है कि ये बडी झोपडियो केवल दो माह मे तो बन नही सकती। ये लंबे से समय से बनती जा रही है।