Haryana: सीएम के जन संवाद कार्यक्रमोंं को लेकर रेवाड़ी प्रशासन अलर्ट

CM JAN SAWAD

Haryana News, Rewari News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जन संवाद किया जा रहा है। इतना ही कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।Rewari: बारिश से सड़क पर भारा पानी, अलवर बायपास पर अवरोधक का कार्य रूका

। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जिन जिन गांवाों में कार्यक्रम होना है वहां पर ओचक निरीक्षण भी किए जा रहे है।

 

CM Jan Sanwad 3 11zon

  • तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम :
  • पहले दिन: 28 जुलाई को गांव खंडौड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
  • दूसरे दिन: 29 जुलाई को गांव जड़थल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी में बूस्टिंग स्टेशन के नजदीक पंचायती भूमि पर व धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय
  • तीसरे दिन:30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिय़ा आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से सीधा संवाद करेंगे।