धारूहेड़ा: मुख्यम़ंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत 28 से 30 जुलाई तक रेवाड़ी में रहेंगे। वह धारूहेड़ा में 29 जुलाई को सायं 3 बजे राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों से समस्याएं सुनेंगें।Haryana: धारूहेड़ा SHO और सब इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज, आज प्रदेशभर में वकीलों का रहेगा वर्क सस्पेंड
नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया कि पार्षदो के सहयोग से अपना मांगपत्र तैयारा किया गया है जो सीएम को सौंपा जाएगा। कसबे में समस्याओं का अंभार है। भिवाडी से बार बार काला पानी छोडा जा रहा है।
कस्बे की 100 एकड से अधिक जमीन बंजर हो चुकी है। नियमित कालोनियोंं के घरों के उपर हाईटैंशन तारे गुजर रहे है। बार बार हादसे हो रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हाईवे की सर्विस लाईन क्षतिग्रस्त है।
धारूहेड़ा की प्रमुख मांगें
खेल स्टेडियम बदहाल है, न तो स्टाफ है तथा बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है
पशु चिकिस्यालय के लिए भवन हीं नहीं है।
सेक्टरों की लाईटें ठप पडी हुई है।
फिरनी की गलियों को पक्का करवाया जाए।Rewari: कुंड में नेत्र जांच शिविर 30 को
राजकीय वायॅ स्कूल में एट्री नहीं है। आये दिन अंडपास मे जलभराव बना रहता है।
लाल डोरे के बढाया जाए, मैन बाजार, भगत सिंह चौक को इसमे शामिल किया जाए।
गांव में मैन फिरनी ही कच्ची है। पैमाईस के अभाव में न तो इस बनाया जा राह है तथा नही कोई कार्य हो रहा है।
नपा के अधीन आने वाले कई कालोनियों को नियमित नहीं किया गया है, जबकि कालोनी में पूरी आबादी है।
धारूहेडा गांव के बनाए गए मकानों को भी नियमित नहीं दिखाया है। नियमित कालोनी के उपर से हाईटैंशन तारे गुजर रही है। बस स्टैंड में आये दिन जलभराव हो रहा है। बिल्डिंग भी नहीं है।
भिवाडी से आ रहा दूषित पानी गंभीर समस्या बना हुआ है।