Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, जा​निए कैसे

VIRAT KOHLI

Sports News, Best24News:  वेस्टइंडीज ओर इंडिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाकर सचिन तेंदुकलर के रिकोर्ड को तोड दिया है। इतना ही एक नया इतिहास रच दिया है।बरोजगारी में हरियाणा नंबर वन, यहा जनिए क्या है इसके कारण

इसी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैंं। कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ नया इतिहास अपने नाम कर लिया है। सचिन ने अपने 500वें इंटरनेशनल शतक तक 75 शतक ठोके थे। इससे पहले यह रिकोर्ड सचिन के नाम ही था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली 121 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि अपने इस शानदार पारी के साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।Weather Alert: हरियाणा के इन जिलो में गरज के साथ बारिश व बिजली गिरने की संभावना

 

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की शानदार पारी की वजह से भारतीय टीम पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बना पाई। भारतीय टीम को बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों से भी काफी उम्मीदें हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
44 शतक – सचिन तेंदुलकर
35 शतक – जैक कैलिस
30 शतक – महिला जयवर्धने
25 शतक – विराट कोहली
24 शतक – ब्रायन लारा

 

विदेशी धरती पर रन रिकोर्ड कायम
भले ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाकर सचिन तेंदुकलर के रिकोर्ड को तोड दिया हो। लेकिन ये रिकार्ड अभी भी सचिन के नाम है।Rewari: खरखड़ा कालेज की हर साल छपेगी मैंगजीन: डा. अर्चना

विराट कोहली ने अपने मैचों में 5,108 रन बनाए हैं। जबकि अगर विदेश में खेले गए मैचों की बात करें तो वे ऐसे मुकाबलों में 7,226 रन बना चुके हैं। इसी तरह मैचों में 5065 रन बनाने वाले सचिन ने विदेश में कुल 11,450 रन बनाए हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan