BREAKING NEWS: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल ! जानिए इस बार कहां मनाएंगे जन्म दिन
2022 में मिली थी 91 दिन की पैरोल, इस साल हुई 70 दिन
Dera Sacha Saudha Chief Ram Rahim: डेराप्रेमियों के लिए इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सबको मालूम है कि सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पत्रकार हत्या और साध्वी के यौन उत्पीड़न के आरोप में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।Rewari: NH 48 पर लूटपाट की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत Ram Rahim को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हरियाणा सरकार मेहरबान है। उसे एक बार 30 दिनों की पैरोल मिलने वाली है। एक बारफिर डेरा प्रमुख डेरा प्रेमियो के साथ ही अपना जन्म दिन मनाएंगें।
4 माह बाद ही दोबारा मिली पैरोल
बता दे कि इससे पहले डेरा प्रमुख को 2023 में 21 जनवरी को 40 जिलो की पैरोल मिली थी। इनता ही नही आजीवन सजा सुनाए जाने के बाद वह 7वीं बार पैरोल पर है।
रंगारंग होगा 15 अगस्त पर कार्यक्रम: एक ओर तो पहले ही देश भर में 15 अगस्त रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। वही डेरा प्रमुख राम रहीम का भी 15 अगस्त को जन्म दिन है, पैरोल मिलने के बाद वह जेल से बाहर अपना जन्म दिन प्रेमियों के बीच मनाएगा। बताया जा रहा है इस बार वे जन्म दिन डेरा प्रेमियो को कुछ खास संदेश देने वाले है।
जानिए कहां रहेगा बाबा?
जेले से मिली सूचना के अनुसार बाबा को इस बार 30 दिन की पैरोल दी जा रही है।
इस बार वह UP के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेगा। बताया जा रहा है उसे सिरसा डेरे में जाने की इजाजत नहीं मिली है। सिरसा डेरे पर साध जमा हो इसके लिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है।Rewari: पेरिस से धारूहेड़ा लोटी नेशनल खिलाडी दिव्यांग पूजा यादव का किया स्वागत
आशीर्वाद लेने वाली की लगी रहती भीड
भले ही डेरा प्रमुख को पत्रकार की हत्या और साध्वी के यौन उत्पीड़न के आरोप के आजीवन सजा मिली हो। लेकिन कानूनन दोषी होने के बावजूद उनके न तो साध संगत कम नही है तथा न ही आशीवाद लेने वाले।
बहार आने से पहले बनने लगी है सूची
डेरा प्रमुख् से मिलने वालो का इतना इंतजार है अभी से बाबा से आशीर्वाद लेने वालो की सूची तैयार होने लगी है।
कई नेता ओर मंत्री होते है नतमस्तक: दोषी होने व बदमाश होने के बावजूद आशीर्वाद लेने वाले की कमी नहीं है। बाबा के सामने भाजपा नेता कतार में लगकर आशीर्वाद लेते हैं। हरियाणा सरकार के मंत्री समेत सांसद और कई भाजपा नेता राम रहीम के दरबार में नतमस्तक हो चुके हैं। इसमें हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और CM के पूर्व राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी सहित कईयो के नाम शामिल है।