हिसार: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बुधवार को हिसार में CET के विरोध में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित रोष मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि CET की मनमानी शर्तें हटाने के लिए BJP-JJP सरकार को हटाना जरूरी है। गठबंधन सरकार के तुगलकी फैसलों से परेशान हरियाणा की जनता ने इस सरकार को हटाने का मन बना लिया है।Rewari Crime: छह पेटी शराब के साथ बाइक सवार काबू
उन्होंने कहा कि अब इस सरकार के दिन ज्यादा नहीं रहे। जिस दिन हरियाणा में सरकार बदलेगी उस दिन सीईटी वालों को मौका भी मिलेगा और 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती भी शुरू हो जाएगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने युवाओं से धैर्य रखने की अपील करते हुए यह भी कहा कि समय ने करवट ले ली है ये सरकार जाने वाली है और हरियाणा में नौजवानों की सरकार आने वाली है।

भर्तियों को लेकर गोलमाल: कांग्रेस भवन से जिला सचिवालय तक पैदल मार्च के बाद युवाओं को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर साढ़े 3 लाख से ज्यादा CET पास युवाओं में से विज्ञापित पदों के 4 गुना उम्मीदवार ही बुलवाए जाएंगे तो बाकी कहाँ जाएंगे? दीपेन्द्र हुड्डा ने युवाओं की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार भर्तियों में CET क्वालीफाई करने वाले सभी युवाओं को मौका दे और CET क्वालीफाई नियमों में किए गए बदलाव तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में रिकार्ड बनाने के बाद इस सरकार ने पेपर लीक होने का भी रिकार्ड बना लिया है।Rewari Crime: रजवाडा होटल में जुआ खेलते छ काबू, एक लाख 77 हजार रूपए बरामद
सरेआम हो रहे पेपर लीक: जब पेपर ही लीक हो रहे हैं तो फिर परीक्षा का औचित्य ही क्या है। काँग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा, संसद तक युवाओं की आवाज उठायेगी। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक सीईटी क्वालीफाई को मौका देने की मांग पूरा करेंगे। सांसद दीपेन्द्र ने हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और युवा कांग्रेस की पूरी टीम को सफल कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई दी। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश भी मौजूद रहे।
मांग जायज: इदीपेन्द्र हुड्डा ने हिसार सचिवालय पर जारी क्लर्क धरने व पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के बैनरतले चल रहे किसान धरने पर पहुंच कर उनकी मांगों का समर्थन किया। धरने पर बैठे क्लर्कों की मांग है कि उनका वेतन 35400 रुपये किया जाए। जबकि किसानों की मांग है कि हिसार, बरवाला, उकलाना व हांसी तहसीलों का 2020-21 का खरीफ मुआवजा और 2022 के फसल खराबे का बीमा जारी किया जाए।

सरसो की खरीद हो दोबारा: उन्होंने काह कि सरसों की सरकारी खरीद दोबारा शुरू हो और जिन किसानों ने एससी सेंटरों से बीमा कराया था उनको बीमा जारी किया जाए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान, मजदूर, महिलाएं, नौजवान, पहलवान, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग इस सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर है।
Haryana: 17 राज्यों का संगम: राष्ट्रीय एकता शिविर का रंगारंग हुआ आगाज
उन्होंने सरकार की खामियों को गिनाते हुए कहा कि 2020 से लेकर अब तक सरकार ने एक ही बार CET की परीक्षा ली है। जबकि युवाओं से हर साल यह परीक्षा आयोजित करने का झूठा दावा किया जा रहा है। केवल 4 गुना उम्मीदवार बुलाने की मनमानी शर्त लगाने के चलते CET पास करीब 3,59,000 युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासित राजस्थान समेत अन्य कई प्रदेशों में 15 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाता है। इसके अलावा, इंजीनियरिंग, जेईई, सिस्टम इंजीनियर, आदि टेक्निकल पोस्ट समेत 12वीं और ग्रेजुएट्स की अलग-अलग योग्यता वाली श्रेणियों के लिए भी एक ही CET से युवाओं का आकलन कैसे हो सकता है।
जबकि अलग-अलग योग्यता के लिए अलग CET होनी चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने CET रिज़ल्ट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अनेकों उम्मीदवारों ने ‘सोशियो इकॉनॉमिक कैटेगरी’ के नंबर हटाने के लिए आवेदन किया है इसी तरह सैंकड़ों उम्मीदवारों ने SEC के नंबर जोड़ने का निवेदन दिया है। CET के रिज़ल्ट में EWS, Ex-serviceman कैटेगरी के अनेकों उम्मीदवारों को जनरल कैटेगरी में दिखाया गया है और इस गड़बड़ी को ठीक भी नहीं किया गया। कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें ‘‘नो गवर्नमेंट जॉब’’ के 5 नंबर दिए हैं और नौकरी में अनुभव के भी 5 नंबर दिए हैं, जो अपने आप में गलत CET रिज़ल्ट की बात साबित करने के लिए काफी है।
सेंंटर में 11 व हरियाणा में 2 लाख पद खाली: दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा का युवा झेल रहा है। सरकारी पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिये कच्चे में बदला जा रहा है। तमाम भर्तियाँ लंबित पड़ी हुई हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा।
केन्द्रीय स्तर पर करीब 11 लाख और हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं, भर्तियां अटक रही हैं या घोटालों की भेंट चढ़ रही हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर मौजूदा खाली पड़े सरकारी पदों को नहीं भरती है तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें रोजगार से वंचित करने पर ध्यान दे रही है। हरियाणा की नौकरियां हरियाणवी युवाओं को न मिलकर दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही हैं। भर्तियाँ होने से पहले ही रद्द हो जा रही हैं और जो इक्का-दुक्का भर्ती हो भी रही है तो वो दूसरे राज्य के लोगों को मिल रही है ऐसे में निराशा में हरियाणा के काबिल युवा अपना भविष्य तलाशने के लिए विदेशों की ओर देखने को मजबूर हो रहे हैं।
***















