Rewari: विपुल गार्डन सोसायटी की महिलाएं फिर उतरी सडकों पर, जानिए क्या है मांग

VIPUL 6

धारूहेड़ा: एक बार फिर यानि तीसरे दिन मंगलवार को विपुल गार्डन सोसायटी की महिलाओ ने नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन ​किया। महिलओ ने साफ चेतावनी दी है कि किसी कीमत यहां ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा।Political News: हरियाणा और पंजाब की बीजपी आमने सामने.. जानिए क्या है विवाद

मंगलवार को बडी संख्या मे महिलाए गेट के बाहर एकत्रित हुई। जयपुर हाईवे पर विपुल गार्डन के पास शिफ्ट किए जा रहे शराब के ठेके विरोध में मंगलवार को आरडब्लएू के प्रधान कंवर सिंह की अगुवाई में महिलाओं ने तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया।

vipul 2
धारूहेड़ा: ठेके के शिफ्ट करने के विरोध में जुलूस निकालती महिलाएं

विपुल गार्डन सोसायटी आरडब्लएू के प्रधान कंवर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के अनुसार ठेके की लोकेशन धारूहेड़ा थाने से 100 मीटर के दायरे तथा धारूहेड़ा सीमा में है। इससे पहले भी यह ठेका धारूहेड़ा की सीमा मे था। अब जिस स्थान पर ठेका शिफ्ट किया जा रहा है वह गांव खरखड़ा की सीमा में आती है।Rewari News: धडल्ले हो रहा पॉलिथीन का प्रयोग, चालान को लेकर प्रशासन का रहम

VIPUL 1 गेट पर शराब को ठेका बनने से माहोल खराब हो जाएगा। महिलाओं ने मंगलवार को को विरोध जूलुस निकाला। महिलाओ ने चेतावनी दी कि किसी कीमत पर शराब को ठेका सोसायटी के मेन गेट के पास नहीं खोलने दिया जाएगा।